तहसील क्षेत्र के एक और गांव में फिर  मिला अजगर, ग्रामीणों में खौफ

मोदीनगर (योगेश गौड़ )। तहसील क्षेत्र में विशालकाय अजगरों के मिलने का  सिलसिला  जारी है। शनिवार दोपहर को  तहसील क्षेत्र के गांव भंडोला के निकट स्थित रजवाहे में एक विशाल अजगर मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इसकी सूचना  वन विभाग को दी गई  सूचना  पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने  काफी  देर मशक्कत करने के बाद अजगर को पकड़ लिया।
        शनिवार दोपहर करीब बारह बजे गांव भंडोला में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय  ग्रामीणों को गांव के निकट स्थित रजवाहे में एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। ग्रामीण द्वारा रजवाड़ी में अजगर होने की सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने  काफी मशक्कत के बाद अजगर को रजवाहे से बाहर निकाला और बोरी में बंद कर लिया। वन विभाग में वन रक्षक के पद मुकेश कुमार ने बताया कि पकड़ा गया अजगर करीब 14 फुट लंबा तथा  लगभग 80 किलोग्राम  वजनी  था। जिसे मानव रहित जंगल में छोड़ दिया गया है।  गौरतलब है कि  हाल ही में कादराबाद पुलिस चौकी के निकट तथा गांव सीकरी कलां स्थित एक खेत में भी विशालकाय अजगर मिला था। आए दिन तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अजगर मिलने की घटनाओं से ग्रामीणों एवं शहरी क्षेत्र के निवासियों में खौफ की स्थिति पैदा हो रही है।
         वन विभाग की टीम में संजीव कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, रोहित शर्मा आदि शामिल थे।