ट्रक ड्राइवर एवं ट्रक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने कि की मांग
मोदीनगर (योगेश गौड़)। सीकरी खुर्द मार्ग के निकट स्थित पूर्व गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा स्थल को शुक्रवार तड़के एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके चलते स्वर्गीय राजेश पायलट का प्रतिमा स्थल क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।प्रतिमा स्थल क्षतिग्रस्त होने की खबर मिलने से गुस्साए सरदार पटेल विचार समिति से जुड़े गुर्जर समाज के स्थानीय लोग प्रतिमा स्थल पर एकत्र हुए और कोतवाली मोदीनगर पहुंचे, जहां समिति के अध्यक्ष हरवीर सिंह ने आरोपी ट्रक ड्राइवर सहित ट्रक मालिक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव को एक ज्ञापन सौंपा। समिति के सदस्य भाजपा नेता पिंकल गुर्जर ने कहा कि ट्रक मालिक और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ समिति कानूनी कार्यवाही की मांग करती है, साथ ही प्रशासन से प्रतिमा स्थल के पुनः निर्माण की भी मांग करती है। पिंकल गुर्जर ने कहा कि यदि आरोपी ट्रक ड्राइवर और मालिक के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो समिति के सदस्यों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद गुर्जर समाज के लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर, सभासद सप्पू गुर्जर, सभासद सूबे सिंह, अप्पू गुर्जर, विजय धामा, राजकुमार गुर्जर, नरेंद्र गुर्जर, संजय गुर्जर एवं राहुल गुर्जर रहे।
स्वर्गीय राजेश पायलट की प्रतिमा स्थल के ध्वस्त होने से गुर्जर समाज में रोष,कोतवाल को सौंपा ज्ञापन