मोदीनगर (योगेश गौड़ )। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीकरी खुर्द निवासी एक व्यक्ति ने अपनी साली और साले पर लाठी-डंडों से उस समय हमला बोल दिया जब दोनों उसकी बेटी के जन्मदिन में उसके घर पर आए थे। हमले में साले को मामूली चोटें जबकि साली गंभीर रूप से घायल है। पीड़ितों द्वारा इस मामले में एक तहरीर थाने में दी गई है।
तहरीर में कहा गया है कि मोदीनगर थाना अंतर्गत गांव सीकरी खुर्द जाटव कॉलोनी निवासी शारदा की बेटी दीपांशी का रविवार को जन्मदिन था। जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गांव वासी रेखा पत्नी सूबेदास अपने भाई अंकित निवासी गांव रिस्तल के साथ रविवार सांय अपनी बहन शारदा के यहां गई थी। जन्मदिन समारोह के दौरान शारदा के पति प्रेमचंद ने शराब पीकर अपनी साली रेखा के साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी। रेखा ने जब इस बात का विरोध किया तो प्रेमचंद रेखा के साथ मारपीट करने लगा। बहन को पिटता देखकर जब अंकित ने प्रेमचंद का विरोध किया तो प्रेमचंद अंकित के साथ भी मारपीट करने लगा। इसी दौरान वहां पहुंचे प्रेमचंद के दो छोटे भाई अशोक तथा जयकिशन एवं बहन सोनिया लाठी डंडे लेकर रेखा तथा अंकित पर पिल पड़े और दोनों को जमकर पीटा। पिटाई में अंकित के हाथ पर मामूली चोटें आई हैं जबकि रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई। हंगामा बढ़ता देख पड़ोसियों ने किसी तरह अंकित और रेखा को उन लोगों से बचाया और चिकित्सक के यहां ले जाकर उपचार कराया। रविवार को घायल अवस्था में थाने पहुंचे रेखा और अंकित ने प्रेमचंद समेत सभी चारों हमलावरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शराब पीकर जीजा ने साले और साली को जमकर धुना