नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता  का समापन

मोदीनगर (योगेश गौड़ )।  रजापुर ब्लॉक के ग्राम कनौजा में नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
       दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी तथा अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर विपनेश चौधरी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी में कनौजा गांव की ए टीम ने कन्नौज गांव की ही बी टीम को पराजित कर विजेता का खिताब हासिल किया। इसके अलावा ग्राम कनौजा की परशुराम टीम ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कनौजा की ही अन्य टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को शरीर सौष्ठव में विश्व पटल पर भारत देश का नाम रोशन करने वाले विपनेश चौधरी द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विपरीत चौधरी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन भी किया गया। उन्होंने कहा कि अपनी मेहनत और लगन के बल पर हम गांव देहात से निकलकर अपनी प्रतिभा के बल पर समूचे विश्व में भारत देश का नाम रौशन कर सकते हैैं। प्रतियोगिता का संयोजन पवन त्यागी ने किया तथा रैफरी की भूमिका में अनुज पुण्डीर, नीतिश, मोहित तथा गुरप्रीत रहे।
          इस मौके पर संध्या, अजय कश्यप, दया, कोमल, विकास, शारिफ, सनोबर आदि मौजूद थे।