मोदीनगर (योगेश गौड़)। गोविंदपुरी स्थित महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के क्रीड़ा स्थल पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
बुधवार को खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन का शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम सारा की प्रधान नीरज त्यागी और नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। 1500 मी की दौड़ प्रतियोगिता में मोदीनगर निवासी फिरोज खान ने प्रथम स्थान, गांव बहादुरपुर निवासी विनय द्वितीय स्थान पर जबकि गांव तलहैटा निवासी जॉनी कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मी दौड में तुषार निजामपुर प्रथम, प्रवेन्द्र बहादुरपुर ने द्वितीय तथा पुनीत निवासी अमीरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में तुषार निजामपुर प्रथम, विकास गोविन्दपुरी द्वितीय, प्रशांत शर्मा निजामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वॉलीबाल में गोविन्दपुरी की टीम ने ग्राम भंडोला को पराजित किया। तथा सुचेतापुरी कॉलोनी की टीम ने डबल स्टोरी को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी में गोविन्दपुरी ने तलहैटा को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता में रैफरी के रूप में लव तेवतिया, प्रशांत चौधरी, सुमित के अलावा का एनवाईवी भोजपुर गौरव, संध्या, कुश तेवतिया, लक्ष्य चौधरी आदि का विशेष योगदान रहा।
नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दम