नीतू सिंघल बनीं बेटी सुरक्षा दल की दिल्ली प्रदेश अध्यक्षा

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। महिलाओं तथा किशोरियों के प्रति बढ़ते अपराधों के मद्देनजर बेटियों के लिए सुरक्षा शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून बनाए जाने की मांग कर रही सामाजिक संस्था बेटी सुरक्षा दल ने अपनी संस्था का प्रसार करते हुए दिल्ली निवासी नीतू सिंघल को दिल्ली प्रदेश का प्रदेश अध्यक्षा मनोनीत किया है।
       उक्त जानकारी संस्था के केंद्रीय संयोजक डॉ एसके शर्मा ने देते हुए बताया कि दिल्ली निवासी नीतू सिंघल एक समाजसेविका हैं। जो पहले से ही महिलाओं की सुरक्षा पर कार्य कर रही हैं। उनकी इसी लगन और कुशल कार्यशैली को दृष्टिगत रखते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा के निर्देश पर तथा दिल्ली प्रदेश प्रभारी नरेश कुमार की संस्तुति पर उन्होंने नीतू सिंघल को दिल्ली प्रदेश की प्रदेश अध्यक्षा के पद पर मनोनीत किया है। डॉ एस के शर्मा ने बताया कि अपने मनोनयन के बाद नीतू सिंघल ने संस्था को आश्वासन दिया है कि वे संस्था की नीतियों पर चलकर इसके प्रचार-प्रसार और संस्था को मजबूत तो करेंगी ही साथ ही बेटियों की सुरक्षा के लिए बेटी सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून बनवाए जाने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने का कार्य करेंगी।


निसंतान दंपतियों का निशुल्क जांच शिविर 8 नवंबर को


डॉ एसके शर्मा ने जानकारी दी कि उनकी संस्था पीसीएमए आगामी 8 नवंबर को निसंतान दंपतियों की जांच हेतु एक निशुल्क जांच शिविर आयोजित कर रही है। राज चोपला स्थिति यूनिक इंटरनेशनल स्कूल के सभागार में आयोजित इस शिविर में नोएडा के एससीआई टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के चिकित्सा विशेषज्ञ निसंतान दंपतियों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे।