लायनेस क्लब ने किया कपड़े के थैलों का वितरण

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए लायनेस क्लब मोदीनगर इकाई ने भी कमर कस ली है। अपनी इसी मुहिम के तहत क्लब में शामिल महिला पदाधिकारियों ने ठेला, पटरी, रेहड़ी वालों तथा छोटे दुकानदारों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराया तथा दुकानदारों को कपड़े के थैलों का वितरण किया।
        केंद्र सरकार की पहल पर पूरे देश में प्लास्टिक मुक्त अभियान बड़े जोर-शोर से चलाया जा रहा है। सरकार के इस अभियान में अधिकांश सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग करते हुए आमजन को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में लायनेस क्लब मोदीनगर इकाई में शामिल मल्टीपल सेक्रेटरी लायनेस मनजीत चौधरी के नेतृत्व में क्लब की महिला पदाधिकारी गण बस अड्डे के निकट स्थित बाजार में पहुंची तथा वहां मौजूद ठेला, पटरी, रेहड़ी पर फल सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं तथा छोटे दुकानदारों से मिलकर उन्हें प्लास्टिक से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी तथा कपड़े के थैले में सामान रख कर देने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें कपड़े के थैलों का वितरण किया। मनजीत चौधरी ने बताया कि कपड़े के थैलों के वितरण में लायंस क्लब के मण्डलाध्यक्ष लायन संजीव अग्रवाल व मण्डलाध्यक्षा लायनेस राखी गर्ग का योगदान रहा।
       इस अवसर पर जोन चेयरपर्सन लायनेस अलका माहेश्वरी, अध्यक्ष लायनेस वर्षा गुप्ता, लायनेस ऊषा चौधरी, लायनेस अंजुला शर्मा आदि मौजूद थीं।