मोदीनगर (अनवर ख़ान)। एहसास महिला समिति की अध्यक्षा अनुप्रीत कौर के अनुरोध पर एसडीएम सौम्या पांडे संस्था के गोविंदपुरी स्थित कार्यालय पर पहुंची तथा संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीएम सौम्या पांडे ने संस्था के सभी सकारात्मक कार्यों में शासन प्रशासन से हर संभव सहायता दिलाए जाने की का आश्वासन दिया। महिलाओं के अधिकारों की आवाज को प्रमुखता से उठाने वाली संस्था एहसास महिला महिला समिति की अध्यक्षा अनुप्रीत कौर ने एसडीएम सौम्या पांडे को संस्था द्वारा जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं अभियान की जानकारी दी। उन्होंने एसडीएम सौम्या पांडे को बताया कि किस तरह से यह संस्था उन हुनरमंद महिलाओं से अचार, मुरब्बा, जैम, जैली आदि बनवा कर उन खाद्य पदार्थों को संस्था के कार्यालय पर स्थित बिक्री केंद्र से विक्रय करती हैं। इसके अलावा अनुप्रीत कौर ने संस्था द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे अनेक सामाजिक कार्यों का भी बखान किया। संस्था द्वारा कराए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में जानकर एसडीएम सौम्या पांडे ने संस्था की सराहना करते हुए संस्था के सभी सकारात्मक कार्यों में शासन-प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। इससे पूर्व रक्षा मंत्रालय द्वारा एसडीएम सौम्या पांडे को सम्मानित किए जाने पर संस्था ने एसडीएम सौम्या पांडे को पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी तथा संस्था की स्पर्श नामक पत्रिका भेंट की।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद् चानन लाल ढींगरा, चरनजीत कौर, गुरमीत गुप्ता, ज्योति चचड़ा, सतविंदर कौर, ऋतु अग्रवाल, मीरा जैन मौजूद थीं।
एसडीएम सौम्या पांडे पहुंची एहसास महिला समिति के कार्यालय पर