चिकित्सा शिविर में की गई हड्डी जोड़ रोग के मरीजों की निशुल्क फिजियोथेरेपी

मोदीनगर (योगेश गौड़ )। प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रवि सिंह तथा एसआरएस पैथोलॉजी लैब के संयुक्त तत्वाधान में निकटवर्ती गांव रघुनाथपुर तिलवाड़ा में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दौरान हड्डी एवं जोड़ रोग के अनेक मरीजों ने चिकित्सा पद्धति फिजियोथेरेपी का लाभ प्राप्त किया।
         डॉ रवि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज सेवा करने के उद्देश्य से अपनी टीम के साथ उन्होंने एसआरएस पैथोलॉजी लैब के साथ मिलकर रविवार को गांव रघुनाथपुर किल्हौड़ा निवासी समाजसेवी वीर सिंह के आवास पर एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था। शिविर के दौरान एसआरएस पैथोलॉजी लैब द्वारा दर्जनों ग्रामीणों की मधुमेह की जांच की गई तथा मधुमेह के लक्षण एवं बचाव की जानकारी प्रदान की गई। इसके अलावा उन्होंने तथा उनकी टीम ने शिविर में आए हड्डी तथा जोड़ रोग से पीड़ित करीब 20 मरीजों की विभिन्न मशीनों के द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी की। चिकित्सा शिविर में चिकित्सा लाभ प्राप्त कर दर्द से राहत पाने वाले मरीजों ने डॉ रवि सिंह तथा एसआरएस पैथोलॉजी लैब द्वारा किए गए सुप्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना की
      शिविर को सफल बनाने में अमित कुमार, वैभव शर्मा, अमन सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा।