बालवाडी पब्लिक स्कूल में किया गया केंद्रीय सतर्कता सप्ताह का आयोजन 

छात्र छात्राओं ने ली ईमानदारी से जीवन यापन करने की शपथ


मोदीनगर (योगेश गौड़)। कादराबाद स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान बालवाडी पब्लिक स्कूल में केंद्रीय सतर्कता सप्ताह का आयोजन किया गया। ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की स्थानीय शाखा के तत्वाधान में गत 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई। गोष्ठी में स्कूल के छात्र छात्राओं ने गोष्ठी के विषय ईमानदारी एक जीवन शैली पर अपने विचार रखे। गोष्ठी में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं में त्राक्षी,साक्षी आयुष भटनागर, आदित्य पासी, विदुषी, संपदा एवं आयुषी आदि रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन संजय जैन ने सभी छात्र छात्राओं को इमानदारी से जीवन यापन करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओ को संबोधित करते हुए संजय जैन ने कहा कि ईमानदारी का कोई विकल्प नहीं है, जीवन में ईमानदारी से कार्य करने वालों के लिए किसी भी क्षेत्र में आसानी से अपनी पहचान बनाना मुमकिन है, उन्होंने कहा कि ईमानदार व्यक्ति की पहचान लाखों रत्नों के बीच हीरे की तरह पहचाने जाने जैसी बन जाती है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को स्कूल के निदेशक विनय रुहेला एवं प्रधानाचार्या नीरू जोशी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के अध्यापक धीरज शर्मा, अरुण कुमार, अनंत भूषण एवं अध्यापिका आशा अग्रवाल ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया।