अंतर युवा  मंडल ब्लॉक स्तरीय  खेल प्रतियोगिता मे कबड्डी एवं वॉलीबॉल सहित दौड़ प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने दिखाया दमखम

मोदीनगर (योगेश गौड़)।नेहरू युवा केन्द्र बी के तत्वावधान में गोविंदपुरी के महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज मैदान पर आयोजित की जा रही दो दिवसीय अंतर युवा मण्डल ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में गुरुवार को बालीबाल एवं कबड्डी में गोविन्दपुरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही सुचेतापुरी की टीम द्वितीय स्थान  पर रही। वही कबड्डी में गोविन्दपुरी ने प्रथम एवं एम एम कालेज मोदीनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसके अलावा दौड़ प्रतियोगिता में महिला वर्ग की 100 मीटर में बाबी सारा ने प्रथम, रियल ने द्वितीय तथा लक्ष्मी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा 1500 मीटर दौड में फिरोज मोदीनगर प्रथम, विनय बहादुरपुर द्वितीय, जोनी  कुमार तलहेटा ने तृतीय स्थान प्राप्त कियातथा 200 मीटर दौड में तुषार निजामपुर, प्रथम, प्रवेन्द्र बहादुरपुर ने द्वितीय, पुनीत अमीरपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किये।
लम्बी कूद में तुषार निजामपुर प्रथम, विकास गोविन्दपुरी द्वितीय, प्रशांत शर्मा निजामपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया
इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित समापन समारोह में मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के आव्हान पर आयोजित फिट इण्डिया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को खेल कूद और योगा में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करें जिससे शरीर स्वस्थ रहे और खेल के क्षेत्र में युवा आगे बडें।
एनवाईवी भोजपुर विकास के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में रैफ्री के रूप में लव तेवतिया, प्रशांत चौधरी, तथा गुरप्रीत ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
कार्यक्रम में  संध्या,  कुश तेवतिया, लक्ष्य चौधरी, आकाश महिला मंडल अध्यक्ष सारा श्रीमती कोपल एवं सदस्य तनू , मनू  श्रीमती संगीत कविता ममता एवं उषा आदि का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में विकास ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन महामाया स्टेडियम में किया जायेगा।