यूवी कैन ब्रिंगिंल स्माइल्स ने किया दर्जनों निर्धन विद्यार्थियों को जूतों का वितरण

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। पैसों के अभाव में जूते तक भी न खरीद पाने वाले दर्जनों स्कूली छात्रों को सामाजिक संस्था यूवी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स द्वारा जूतों का वितरण किया गया। जूते पाकर स्कूली छात्रों के चेहरे यह सोचकर खिल उठे कि अब उन्हें नंगे पैर या टूटी फूटी चप्पलों में स्कूल नहीं जाना पड़ेगा।
       संस्था के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था यूवी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स पिछले कई माह से चरण पादुका अभियान चला रही है। इस अभियान के अंतर्गत संस्था के पदाधिकारी स्कूल जाने वाले ऐसे बच्चों का चयन करते हैं जो निर्धन होते हैं और निर्धनता के चलते सर्दी हो, गर्मी हो या बरसात में नंगे पांव या टूटी फूटी चप्पल पहन कर स्कूल जाया करते हैं। उन्होंने बताया कि चरण पादुका की इसी कड़ी में संस्था ने काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों के संग मिलकर मुरादनगर स्थित मलिन बस्ती में जाकर वहां निवास कर रहे 30 स्कूली छात्रों को जूतों का वितरण किया। प्रवीण शर्मा ने बताया कि संस्था अब तक 1136 स्कूली छात्रों को जूते वितरित कर चुकी है। तथा यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान मलिन बस्तियों के वासियों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया।
       इस अवसर पर काईट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के टेक्निकल बिजनेस इनक्यूबेटर जनरल मैनेजर सत्येंद्र कुमार, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर प्रतिभा के अलावा आदित्य कुमार, सुनीता शर्मा, विशाल माहेश्वरी, अंकुर संगल, धर्मेंद्र रुहेला, गौरव मेहरा, रविन्द्र कुमार, ईशान गिरी, गुरदीप सिंह, सचिन वधावन, आशुतोष शर्मा आदि मौजूद थे।