शिक्षाविद अजय ग्रोवर ने फीता काटकर किया शुभारंभ
मोदीनगर (योगेश गौड़)। उत्थान फाउंडेशन के तत्वाधान में स्थानीय अंबर सिनेमा के प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय दीपावली उत्सव मेले का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शिक्षाविद अजय ग्रोवर ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर उपस्थित फाउंडेशन के सदस्यों एवं स्टॉल संचालकों को संबोधित करते हुए अजय ग्रोवर ने कहा कि उत्थान फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग एवम् निम्न आय वर्ग के प्रोत्साहन हेतु दिवाली उत्सव का आयोजन बेहद सराहनीय है I उन्होंने कहा कि इस तरह के उत्सवों में लगाए जाने वाले स्टॉल मैं रखे गए सामान की बिक्री से निम्न आय वर्ग के लोगों को रोजगार मुहैया करा कर निम्न आय वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी। उत्सव में उत्थान फाउंडेशन के स्टॉल का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू सिवाच ने किया। इस अवसर पर सीए राहुल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली उत्सव में त्यौहार में उपयोगी विभिन्न वस्तुओं के स्टाल लगाये गए हैं I राहुल जैन के अनुसार संस्था का दिव्यांग व्यक्तियों द्वारा तैयार करवाई वस्तुओ का स्टाल प्रमुख हैं इन स्टालों पर दीपावली में पूजा व सजावट का सामान उपलब्ध होगाI
संस्था की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन ने बताया की उत्थान परिवार की कौशिश है कि मेले में भाग लेने वाले निम्न आय वर्ग के व्यक्तिओ को नियमित रोजगार मिले व उनकी आमदनी बड़ेI उन्होंने कहा कि अगर उत्थान द्वारा किया प्रयोग कामयाब रहा, तो सदस्यों का आत्मबल बढेगा और हमें भविष्य में जरुरतमंदो को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने जानकारी दी कि उत्सव में हस्तशिल्प व मेक इन इंडिया अवधारणा पर भी ध्यान दिया जा रहा हैI उन्होंने बताया की उत्सव के शुभारंभ के समय चानन लाल ढींगरा, वरिष्ट समाज सेवी सुशील जैन ,मुख्य संयोजक राजू तायल, देवेन्द्र ढींगरा, सुनील भार्गव, वर्षा गुप्ता, राशी कोटियाल, राजेश अरोड़ा, सुनीता शर्मा, सुनीत जैन, डॉ गुरप्रीत सिंह सचदेवा, नीरू भार्गव, संचार रत्न महेश कुमार सेठ बी एस एन एल हेड आयरन मैन प्रवीण तेवतिया व आदित्य राणा आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे।
उत्थान फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिवाली उत्सव का हुआ शुभारंभ