टीआरएम पब्लिक स्कूल में मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंति

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वीं जयंती के अवसर पर तुलसीराम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‌ इस दौरान स्कूल के प्रबंधक तथा शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
       गुरुवार को स्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक गौरव माहेश्वरी ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में बताते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल देश को एकता के सूत्र में पिरोने के पक्षधर थे। उन्होंने ही छोटी-छोटी रियासतों में बंटे हुए भारत देश को एकीकृत किया और विशाल भारत देश का निर्माण किया। गौरव माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा पढ़ाए गए भाईचारा और एकता के पाठ को आत्मसात करें और उनके पदचिन्हों पर चलकर देशसेवा में अपनी योगदान दें। राधिका माहेश्वरी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री तथा प्रथम गृह मंत्री रहे हैं। स्कूल की प्राचार्या रजनी ओहरी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र तथा राजनीतिक वृतांतों का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। जिसके बाद सभी विद्यार्थियों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के बताए मार्ग तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
        इस मौके पर सीमा माहेश्वरी, अंजुला धीर, देवेंद्र चौधरी, नवनीत गर्ग, मोनिका शर्मा, राकेश माहेश्वरी, मीना माहेश्वरी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।