रेलवे स्टेशन पर खुले स्टॉल पर मिल सकेगा यात्रियों को उनकी ज़रूरत का सामान

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। अन्य बड़े रेलवे स्टेशनों की भांति अब मोदीनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर भी यात्रियों की ज़रूरत का हर सामान उचित मूल्य पर मिल सकेगा। जिसके लिए रेलवे स्टेशन पर सुधीर कुमार त्यागी द्वारा एक स्टॉल आरंभ किया गया है।
        स्टॉल का शुभारंभ स्टेशन मास्टर ओमेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसी भी तरह का कोई स्टॉल न होने के कारण यात्रियों को उनकी ज़रूरत के सामान नहीं मिल पाते थे। जिसके चलते यात्रियों को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। उन्होंने स्टॉल की उन्नति की कामना करते हुए स्टॉल के संचालक सुधीर कुमार त्यागी से कहा कि स्टॉल पर उपलब्ध यात्रियों की ज़रूरत का सामान उच्च गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। ताकि यात्रियों को सामान से संबंधित किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। स्टॉल के संचालक सुधीर त्यागी ने भी रेलवे स्टेशन मास्टर समेत सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे स्टाल के माध्यम से यात्रियों को उच्च गुणवत्ता का सामान उचित मूल्य पर ही मुहैया कराएंगे। 
        इस मौके पर आरपीएफ में तैनात उपनिरीक्षक नेपाल सिंह तथा हेड कांस्टेबल प्रेम शंकर के अलावा जेपी सिंह, एडवोकेट मोतीलाल नेहरा, अशोक त्यागी, दलीप सिंह, विनोद त्यागी, सत्येंद्र सिंह, सूरजभान, आकाश वर्मा समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।