फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन पर हापुड़ में कुआ कार्यक्रम आयोजित

हापुड़(योगेश गौड़)। फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशनसंस्था का विस्तार  करते हुए  जिला हापुड़ में कमेटी का गठन किया नवगठित कमेटी द्वारा इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गयाकार्यक्रम का शुभारंभ  बतौर मुख्य अतिथि  नगर पालिका  परिषद के चेयरमैन  प्रफुल्ल सास्वत तथा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  नगेंद्र कश्यप ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं फोटोग्राफरों को संबोधित करते हुए प्रफुल्ल सारस्वत ने कहा कि संगठन ही शक्ति है शक्ति ही जीवन है.सभी फोटोग्राफरो को संगठन के साथ रहना चाहिए।
राष्ट्रीय अध्यक्ष नगेन्द्र कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी भारत सरकार व उ.प्र सरकार से मांग है फोटोग्राफी कला बोर्ड का गठन किया जाये, सभी फोटोग्राफरो को योजना का लाभ मिले, फोटोग्राफरो का बीमा दस लाख का हो, सरकार की तरफ से पेंशन लागू हो उन्होंने कहा कि फोटोग्राफी दिवस विश्व भर मे मनाया जाता है किसी के तहत फोटोग्राफरो के अधिकार के जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिससे फोटोग्राफर अपने सम्मान के लिये जागरूक होगा।कश्यप ने कहा कि समय-समय पर फाउण्डेशन की और से फोटोग्राफी कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें फोटोग्राफर को कैमरे की तकनीकी के बारे मे समझाया जायेगा। नवगठित  जिला कमेटी द्वारा वीरेन्द्र शर्मा वरिष्ठ फोटोग्राफर मेरठ, राकेश गुप्ता वरिष्ठ फोटोग्राफर मेरठ व व्यापार मण्डल अध्यक्ष तथा मंच पर आसीन सभी अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रघुवीर शर्मा ने तथा मंच का संचालन दीपक भारद्वाज ने किया।
कार्यक्रम मे संरक्षण रघुवीर शर्मा, रमेश, धर्म सिंह, प्रधान धर्मदत्त सिंह, उप प्रधान नरेश सैनी,मोनू सागर, सचिव राहुल कुमार, कोषाध्यक्ष दीपक भारद्वाज, मंत्री अमरीश कुमार,उपमंत्री सोनू गुप्ता, भारत भूषण,उपसचिव जीत सिंह महेंद्र,ओडिटर यशपाल,मीडिया प्रभारी जे.के स्टूडियो, मास्टर स्टूडियो, कार्यकारिणी राहुल, नरेश,रवि,सोनू शर्मा, राहुल,सुमित,सुरेंद्र सिंह छावनी,आदि फोटोग्राफर उपस्थित रहे।