मोदीनगर (अनवर ख़ान)। फारुकी समाज सेवा मूवमेंट के गुजरात प्रदेश के अध्यक्ष अनवार फारूकी का समाज के गणमान्य लोगों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान फारूकी समाज के दर्जनों मोअज्जिज़ लोग मौजूद थे।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था से जुड़े समाजसेवी इस्लामुद्दीन फारुकी ने बताया कि फारुकी समाज का उत्थान करने के लिए अब्दुल कादिर फारुकी द्वारा फारुकी समाज सेवा मूवमेंट नामक संस्था का गठन किया गया है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर फारूकी द्वारा गुजरात निवासी अनवार फारुकी को गुजरात प्रदेश का अध्यक्ष बनाया गया है। इस्लामुद्दीन फारुकी ने बताया कि गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनवार फारुकी का प्रथम बार उत्तर प्रदेश में आना हुआ था। उन्हीं के स्वागत हेतु एक कार्यक्रम संस्था द्वारा मेरठ की श्यामनगर कॉलोनी में रखा गया। जहां स्वागत कार्यक्रम के तहत संस्था के पदाधिकारियों के अलावा समाज के दर्जनों गणमान्य व्यक्तियों द्वारा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनवार फारूकी का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। अनवार फारुकी ने अपने संबोधन में कहा कि फारुकी समाज आज भी अपने उत्थान की बाट जोह रहा है। गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने समाज के लोगों का उत्थान करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर फारुकी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक जिस भी समाज ने अपना वर्चस्व कायम किया है, उसका एकमात्र कारण शिक्षा है। उन्होंने समाज के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने समाज को उन्नति की ओर ले जाने के लिए अपनी नस्लों को शिक्षित ज़रूर करें। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कादिर फारुकी द्वारा श्याम नगर मेरठ निवासी रईस अहमद फारुकी को जनपद मेरठ के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रईस अहमद फारूकी ने सभी को समाज हित में कार्य करने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर हाजी फैयाज फारुकी, अख्तर फारुकी खरखोदा, आकिल फारूकी दिल्ली, हाशिम फारुकी बागपत, बाबू खान फारुकी मोदीनगर समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
फारुकी समाज द्वारा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अनवार फारूकी का किया गया भव्य स्वागत