पीसीएमए ने डासना जेल में चलाया चिकित्सा जागरूकता अभियान

कैदियों को दिए प्राथमिक चिकित्सा के टिप्स
गाजियाबाद (योगेश गौड़)।  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं  भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती के अवसर पर गाजियाबाद की डासना जेल मैंएक समारोह का आयोजन कर जेल में बंद कैदियों के लिए एक चिकित्सा जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया विशेष रूप से कैदियों के लिए आयोजित किए गए इस चिकित्सा जागरुकता अभियान में कैदियों को प्राथमिक उपचार के विषय में जानकारी देने के साथ-साथ मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गई ।चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा जिला जेल में  कार्यक्रम के लिए संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा को जिला जेल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गयाजिला जेल के जेलर आनंद शुक्ल ने व जेल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस सी त्यागी ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
पी सी एम ए टीम द्वारा जिला जेल में फ्री मेडिकल केम्प व फ्री मेडिसिन वितरण कैम्प व जेल  मैं चिकित्सा जागरूकता अभियान चलाने पर संस्था का धन्यवाद किया और सभी इस कार्यक्रम में शामिल रहे पीसीएमए के चिकित्सक डॉ आर के शर्मा, डॉ जमील खान, डॉ पिंकी शर्मा, डॉ अनिल कोरी, डॉ राजाराम आदि के कार्य की सराहाना की ओर धन्यवाद किया।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर श्रवण शर्मा ने बताया की संस्था पिछले 20 वर्षों से पूरे देश मे मेडिकल जनजागरूकता चला कर नागरिकों को बीमारियों के बारे में जागरूक कर रही है । जरूरत के अनुसार मेडिकल चेकअप कैप्म व दवाइयां वितरण की जाती है । गरीब व असहाय  बीमार रोगियों को रोगों के प्रति जागरूक कर उनका निवारण किया जाता है ।
इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा ने जेल में साफ सफाई व अनुशासन पर ध्यान देने पर जिला जेल व जेल के जेलर आनंद कुमार शुक्ल व जेल के चिकित्साधिकारी डॉ एस सी त्यागी व जेल प्रशासन द्वारा सहयोग किए जाने पर धन्यवाद दिया