लक्ष्य पाठशाला के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मचाया धमाल

मलिन बस्ती के निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही है लक्ष्य पाठशाला


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। मलिन बस्ती के निर्धन बच्चों को‌ निशुल्क शिक्षा मुहैया करा रही लक्ष्य पाठशाला द्वारा अपनी पाठशाला का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पाठशाला के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक तथा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन‌ मोह लिया।
      हाइवे स्थित एक फार्म हाउस में लक्ष्य ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच तथा वरिष्ठ समाजसेवी शिक्षाविद् चानन लाल ढींगरा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।‌ अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि निर्धनता के चलते शिक्षा प्राप्त करने में अक्षम बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करके लक्ष्य पाठशाला समाजसेवा का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर लक्ष्य पाठशाला को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। वरिष्ठ समाजसेवी चानन लाल ढींगरा ने पाठशाला की संचालक नीलू रॉय की सराहना करते हुए कहा कि मलिन बस्तियों के बच्चों के भीतर शिक्षा की अलख को जगाने वाली नीलू रॉय प्रशंसा के काबिल हैं। नीलू रॉय ने यह साबित कर दिया है कि जब किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उस कार्य में ईश्वर भी मदद करता है। मंच संचालन कर रहीं नीलू रॉय ने मशहूर शेर के साथ सहयोगियों तथा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मैं अकेली ही चली थी जानिबे मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया। प्रस्तुति पेश करने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
        इस मौके पर गुरदीप सिंह, डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के चेयरमैन नीरज गर्ग, डायरेक्टर रितु गर्ग, पहल एक प्रयास की अध्यक्षा डॉ सरिता त्यागी, डॉ सतीश त्यागी, सतविंदर सिंह, राजकुमार खुराना, पियूष गुप्ता, विपिन विश्नोई, मनी अरोड़ा, परमेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, नीरज गुप्ता, महेश तायल, एड लोकेंद्र कुमार, जेपी भूटानी इंद्रेश गुलाटी,वर्षा गुप्ता एवं मनजीत चौधरी समेत क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।