किसानों की पदयात्रा दूसरे दिन पहुंची गांव मुरादाबाद

पदयात्रा में शामिल किसान गांव मुरादाबाद में करेंगे रात्रि पड़ाव


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। एक समान मुआवजा समेत अनेक मांगों को लेकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसानों द्वारा निकाली जा रही पदयात्रा के दूसरे दिन यह यात्रा कलछीना से शुरू होकर गांव मुरादाबाद पहुंची। पदयात्रा में दर्जनों गांवों के सैकड़ों किसानों ने हिस्सा लिया।
      बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे से प्रभावित किसान विभिन्न मांगों को लेकर किसान कल्याण समिति के बैनर तले पिछले हफ्तों से डीएमई पर धरनारत रहकर शासन प्रशासन से अपनी मांगों के निराकरण कराए जाने की मांग कर रहे थे। किंतु प्रशासन द्वारा किसानों की मांगों पर कोई तवज्जो न दिए जाने से नाराज किसानों ने महापंचायत भी आयोजित की थी। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंगी। जिसके बाद किसानों ने बुधवार को डासना से मेरठ कमिश्नरी तक के लिए पदयात्रा आरंभ कर दी। बुधवार को पदयात्रा ने गांव कलछीना पहुंचकर वहां रात्रि पड़ाव किया। गुरुवार सुबह को पदयात्रा फिर से आरंभ हुई तथा गांव मुरादाबाद पहुंची जहां पदयात्रा में शामिल किसान गांव मुरादाबाद में रात्रि विश्राम करेंगे। गांव तलहैटा पहुंचने पर किसान पुत्र शेखर त्यागी के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं द्वारा किसान पदयात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
        गुरुवार को पदयात्रा आरंभ होने से पूर्व पूर्व विधायक पंडित सुदेश शर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली गुर्जर, अतुल प्रधान, रालोद युवा नेता कपिल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमरपाल सिंह रालोद नेता अमरपाल सिंह बिड्डी, किसान पुत्र शेखर त्यागी आदि किसान नेताओं ने पदयात्रा में शामिल किसानों को संबोधित किया।