किसानों द्वारा दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी

विभिन्न मांगों को लेकर एक्सप्रेस वे पर दिए जा रहे धरने को समर्थन दिए जाने का लगातार चल रहा है सिलसिला


मांगे न मानी गई तो आगामी बृहस्पतिवार से होगा क्रमिक अनशन


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर प्रभावित गांवों के ग्रामीणों द्वारा किसान कल्याण समिति के बैनर तले दिया जा रहा धरना आठवें दिन भी जारी रहा। धरनारत किसान अब आर-पार के मूड में आ गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि मांगे नहीं मानी गई तो आगामी भ्रस्पतिवार से क्रमिक अनशन आरंभ कर दिया जाएगा। उधर धरने को लगातार समर्थन दिए जाने का सिलसिला भी जारी है।
       आठवें दिन मंगलवार को धरनारत किसानों के बीच पहुंची क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने धरने को अपना पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि किसान को अपने अधिकारों की खातिर धरना प्रदर्शन आदि करना पड़ रहा है। प्रशासन को चाहिए कि वह किसानों की समस्याओं का संज्ञान लेकर उनका शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण करें। इसके अलावा किसान एकता संघ की प्रदेश अध्यक्ष वंदना चौधरी, युवा लोकदल अध्यक्ष कपिल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य अमरपाल प्रधान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ दीपा त्यागी, बाबू सिंह आर्य, मंतराम नागर, राष्ट्रीय लोकगायक टीकम नागर, रालोद नेता सत्येंद्र तोमर, आफताब तोमर, इरफान मास्टर, इस्तकार प्रधान, सतीश राठी, राहुल गुर्जर, श्री प्रधान, महेश प्रधान, विनय खारी, हाजी अल्ताफ आदि ने भी धरने पर पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया। मंगलवार को धरने की अध्यक्षता करते हुए संग्राम सिंह ने सभी समर्थन देने वालों का आभार व्यक्त किया। संचालन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य किसान नेता डॉ बबली गुर्जर ने बताया कि यदि शासन प्रशासन ने किसानों की मांगों का निस्तारण नहीं किया तो आगामी बृहस्पतिवार से यहां पर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया जाएगा। 
       धरने पर दलबीर सिंह, अनिल प्रधान, गजेन्द्र प्रधान, ब्रजवीर प्रधान, टीकम शर्मा, चंद्र पाल, राकेश, सुरेश, रामे, महेंद्र सिंह, योगेश्वर, विजयपाल, राजवीर सिंह, विक्रम सिंह, वीरेंद्र शर्मा, अमन सिंह, रविंद्र शर्मा, महेश, सोमपाल, वीरपाल, सुभाष शर्मा, चरण सिंह, शिव शर्मा, धीरज, मनवीर सिंह त्यागी समेत सैकड़ों महिला पुरुष मौजूद थे।