मेरठ (योगेश गौड़ )।यू वी कैन ब्रिंगिंग स्माइल्स मोदीनगर तथा हियर द सायलेंस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में खुशियों की दिवाली कार्यक्रम के तहत झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को जूते वितरित किए गए। इस कार्यक्रम का आयोजन गढ़ रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में किया गया। संस्था से जुड़े प्रवीण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम को झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 40 गरीब बच्चों को दोनों संस्थाओं द्वारा जूते भेंट किए गए प्रवीण शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था अभी तक 1106 बच्चों को जूते भेंट कर चुकी है। उनकी संस्था का लक्ष्य अधिक से अधिक गरीब बच्चों को जूते मुहैया कराने का है प्रवीण शर्मा के अनुसार हियर द साइलेंस संस्था मेरठ में तुमुल कक्कड़ के नेतृत्व में निम्न वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत है शनिवार शाम आयोजित प्रोग्राम में मुख्य रूप से विशाल माहेश्वरी गौरव मेहरा ईशान गिरी गुरदीप सिंह सचिन वधावन अतिशय जैन आदि उपस्थित रहे।
खुशियों की दिवाली कार्यक्रम के तहत गरीब बच्चों को वितरित किए जूते