कार्यशाला में छात्राओं को बताए गए परीक्षा में सफल होने के टिप्स

गिन्नी देवी मोदी महिला डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित की गई थी कार्यशाला


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। गिन्नी देवी मोदी महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यशाला के दौरान विशेषज्ञों द्वारा छात्राओं को परीक्षा में किस प्रकार सफल हो नामक विषय पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
       कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैरियर आईएएस कोचिंग संस्थान की निदेशिका डॉ सीमा यादव, कैरियर आईएएस में आईएएस की कोचिंग देने वाले शिक्षक मयंक द्विवेदी तथा गिन्नी देवी मोदी महिला डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। डॉ सीमा यादव ने छात्राओं को परीक्षा में सफल होने से संबंधित टिप्स देते हुए कहा कि किसी भी परीक्षा को अपने ऊपर हावी ना होने दें। पाठ्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी किसी भी दबाव के बिना ठंडे दिमाग से करें। वातावरण भी आपकी पढ़ाई में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसलिए दिन हो या रात पढ़ाई करने के लिए उचित वातावरण का निर्माण करें। मयंक द्विवेदी ने कहा कि पढ़ाई के दौरान यदि किसी विषय में कोई समस्या आती है तो उस समस्या से अपनी शिक्षिका को जरूर अवगत कराएं और उनसे उसका हल जानने में कतई संकोच ना करें। उन्होंने कहा कि कठिन मेहनत और लगन ही सफलता की कुंजी है। प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल ने छात्राओं से कहा कि परीक्षा में सफल होने के लिए आत्मविश्वास का होना बेहद आवश्यक है। यदि हमारे भीतर आत्मविश्वास नहीं है तो हम परीक्षा में सफल नहीं हो सकते। प्राचार्या डॉ मीनू अग्रवाल ने सभी विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया।
      इस अवसर पर सुमित कुमार, अमनजीत सिंह, सबा मलिक, अरविंद तिवारी, डॉ सुधा सिसोदिया, डॉ सुनीता शर्मा, डॉ सारिका गर्ग, डॉ सुमन लता, पूनम रानी आदि मौजूद थीं।