वर्ष 2018-19 की बोर्ड परीक्षाओं में 100 में से 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित
मोदीनगर (योगेश गौड)। नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान स्थित छाया पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं अध्यापिकाओ को संबोधित करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने कहा की बच्चे देश का भविष्य हैं, और आने वाला समय इन होनहार बच्चों का ही है। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बच्चे प्रशासनिक वह शासकीय क्षेत्रों में आगे बढ़कर देश को आगे ले जाएंगे तथा अपने माता पिता अध्यापकों शहर एवं देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र यादव ने छाया पब्लिक स्कूल के उन मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया के जिन्होंने दसवीं की वर्ष 2018 19 की बोर्ड' परीक्षा में शत प्रतिशत अंक 100 में से 100 विषय वार अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अखिलेश द्विवेदी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के एग्जीक्यूटिव वी पी डॉक्टर अरुण त्यागी ने आए हुए सभी अतिथियों को बुके वह स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मोदीनगर सभासद संघर्ष समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार व जिला समन्वय समिति के सदस्य सभासद मोदीनगर ललित स्वरूप , पारस हॉस्पिटल के मैनेजर डॉक्टर राजीव त्यागी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
एसएचओ मोदीनगर ने किया छाया पब्लिक स्कूल के मेधावीओं को सम्मानित