बेटी सुरक्षा दल ने अपने मुख्यालय पर की बैठक आयोजित

राहिल खान को किया गया संस्था के जिला महासचिव पद पर मनोनीत


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। बेटियों के लिए सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून बनाए जाने की मांग कर रही संस्था बेटी सुरक्षा दल के मुख्यालय पर आयोजित बैठक के दौरान बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा तथा चिकित्सा पर चर्चा की गई।
       पुरानी तहसील के निकट स्थित मुख्यालय पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा ने कहा कि आए दिन बेटियों के साथ छेड़छाड़ तथा बलात्कार जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं। इसके अलावा निम्न तथा मध्यम आय वर्ग के परिवार बेटियों को शिक्षा नहीं दिला पाते हैं और न ही गंभीर बीमार होने पर बेटियों की पर्याप्त चिकित्सा भी नहीं करा पाते हैं। इसलिए उनकी संस्था सरकार से बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा तथा चिकित्सा गारंटी कानून बनाए जाने की मांग कर रही है। ताकि देश की सभी बेटियों को सुरक्षा, शिक्षा तथा चिकित्सा का अधिकार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि संस्था के इन्हीं शो प्रयासों को देखते हुए विभिन्न नगरों, जनपदों तथा अन्य राज्यों के लोग भी संस्था का हिस्सा बनकर संस्था के सुप्रयासों में अपना सहयोग दे रहे हैं। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने संस्था की नीतियों पर चलते हुए बेटियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।
      इस मौके पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा द्वारा गाजियाबाद निवासी राहिल खान को संस्था का जिला महासचिव मनोनीत किया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष बबीता शर्मा ने राहिल खान को मनोनयन पत्र सौंपा और उनसे संस्था के उद्देश्यों पर कार्य करने की आशा व्यक्त की। जिसके बाद राहिल खान ने भी भरोसा दिलाया कि वे अपनी टीम के साथ जनपद में भ्रमण कर आमजन को भी बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और चिकित्सा गारंटी कानून के लिए जागरूक करने का कार्य करेंगे।
       बैठक में अखिल सैफी, शाहनवाज, बॉबी, सोनू, कमल शर्मा साई, रेखा, नीलम, जुबेर त्यागी, जमील खान, आरके शर्मा, संजय सिंह, शाहबाज अली, आरिफ, नवीन, मनीष, बंटी, प्रदीप कुमार, किशोर, जुनाब अली आदि मौजूद थे।