बालवाडी पब्लिक स्कूल में चलाया गया स्वच्छता अभियान

एक सप्ताह तक चले इस स्वच्छता अभियान में विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर कादराबाद स्थित बाल बाड़ी पब्लिक स्कूल में गत् एक सप्ताह से चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का समापन स्कूल के विद्यार्थी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लेकर किया गया।
       बता दें कि बाल बाड़ी पब्लिक स्कूल में स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ नीरू जोशी के दिशा निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा गत् एक सप्ताह से स्कूल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसका समापन करते हुए प्रधानाचार्या डॉ नीरू जोशी ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि गाँधी जी का सपना था कि हमारा देश भी विदेशों की तरह पूर्ण स्वच्छ, स्वस्थ और निर्मल दिखाई दे। इसलिए उनके सपने को पूरा करने के लिए ही भारत सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत दिल्ली के राजघाट से की गई थी। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने राष्ट्रवासियों से स्वच्छ भारत अभियान में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील की थी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एक सप्ताह तक चलाए गए स्वच्छता अभियान के तहत विद्यार्थियों को गंदगी से होने वाली हानियों तथा स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण लाभों के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पोस्टर आदि भी बनाकर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प किया।
       अभियान को सफल बनाने में धीरज शर्मा, मीनाक्षी बक्शी, अनंत भूषण, राजीव चौधरी, अंकित चौधरी, याचिका माहेश्वरी, निमिता शर्मा, मीना चौहान आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।