उत्थान फाउंडेशन ने किया अक्षत आहार योजना के तहत पाँच रुपए में पौष्टिक भोजन का वितरण 

मोदीनगर( योगेश गौड़)।  अग्रणी सामाजिक संस्था उत्थान फाउंडेशन ने प्रत्येक रविवार को आयोजित किए जाने वाले ₹5 में भोजन वितरण किए जाने वाले कार्यक्रम का कैंप मोदी मंदिर के समीप लगाकर करीब 300 लोगों को भोजन मुहैया कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभनगर के  प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थान ब्यूटी सेंटर के स्वामी श्री गुरमीत सिंह ने किया।मुख्य अतिथि का स्वागत स्वागत संस्था के सुनीत जैन तथा संस्था की संस्थापक सचिव डॉ सोनिका जैन व सुनीता शर्मा ने पुष्पगुछ एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया गया। कार्यक्रम में डॉ सारिका गर्ग व शोभित गुप्ता विशिष्ट आतिथि रहें। उनका स्वागत अनिल भार्गव, रीना अरोड़ा और सीमा अग्रवाल ने किया।
अक्षत आहार के अंतर्गत ₹5 में भोजन वितरित करने के अलावा स्वरोजगार योजना का आयोजन भी किया गया। संस्था के अध्यक्ष सी.ए. राहुल जैन ने बताया की इस योजना का उद्देश्य हस्त-निर्मित सामान बनाने वाले व्यक्तियों को उनका उद्योग स्थापित करवाना व उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को समर्थन देकर कर लोकल बाजार में बिक्री हेतु एक मंचउपलब्ध कराना हैं। स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत आचार, मसाले व चीनी मिट्टी के गमलों में पौधों की बिक्री हेतु रखा गया था।रविवार को आयोजित कार्यक्रम में राजेश अरोड़ा, डॉ सुनीता शर्मा, माला भार्गव, राशि कोटियाल,अजय गुप्ता, हरिओम गुप्ता, अनुराग तिवारी, हरजीत सिंह, पंकज कोटियाल आदि ने सहयोग दिया।