मोदीनगर (अनवर ख़ान)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले आयोजित निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर में दर्जनों व्यक्तियों की जन्म कुंडली के अलावा हाथ की रेखाओं का अध्ययन कर ज्योतिषियों द्वारा परामर्श देने के साथ ही उपाय भी बताए गए।
तिबड़ा रोड स्थित बाल विद्या केंद्र स्कूल के परिसर में आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी देहात नीरज कुमार जादौन एवं संस्था के नगर अध्यक्ष अमित गोयल द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने कहा कि ज्योतिष विज्ञान हिंदू संस्कृति की एक प्राचीन प्रणाली जो वैदिक ज्योतिष भविष्यवाणी करने के लिए प्रचलित है। यह प्रणाली अब पश्चिमी देशो में भी बहुत प्रचलित हो रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक उनका मानना है वैदिक ज्योतिष व्यक्ति की कमजोरियों, स्वभाव, विशेषताओं, व्यवहार और कैरियर, वित्त और शादी जैसे जीवन के प्रमुख क्षेत्रों के लिए सर्वोत्तम विकल्प खोजने में सहायता करता है। संस्था के नगर अध्यक्ष अमित गोयल ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर आयोजन कराने का उद्देश्य प्रख्यात ज्योतिष शास्त्रियों द्वारा व्यापारियों को ज्योतिषीय आधार पर निशुल्क परामर्श उपलब्ध कराने हेतु ही इस शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के पांच प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों अशोक नेहरा, डॉ सोनिका जैन, पंकज जैन, विजय शर्मा तथा जितेंद्र कंसल द्वारा 82 व्यापारियों की जन्म कुंडली तथा हाथ की रेखाओं का अध्ययन कर उनको परामर्श के साथ साथ उपाय भी बताए गए। अमित गोयल ने बताया कि आज का यह शिविर एक प्रयोग मात्र है, अगर इस शिविर के परिणाम सफल होते हैं तो संस्था आगे बड़े स्तर पर शिविर आयोजित करेगी ताकि अधिक संख्या में लोग लाभान्वित हो सकें। इस अवसर पर मौजूद पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर तथा वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों तथा ज्योतिषाचार्यों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर निर्दोष खटाना, सचिन गोयल, राम अग्रवाल, मुकुल सहानी, न्यू फोटोग्राफर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौधरी, पंकज गोयल, विशाल शर्मा, जगदीश मदान, अजीत, मनोज सोनी, गौरव रुहेला, प्रवीण वर्मा, अजय शर्मा, सिमर अरोड़ा, सुमन चौधरी, पूनम नेहरा, मनीष संघी, सतीश चौधरी, हर्ष कुमार, रुपेश, महेश कश्यप, प्रेम सैनी, संदीप मित्तल, संजीव शर्मा, हिमांशु आदि मौजूद थे।
उप्र उद्योग व्यापार मंडल द्वारा निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर आयोजित