समाज सेवा में अपनी सेवाएं देने वाले ओमेंद्र राघव दादा को डॉ अरुण त्यागी ने किया सम्मानित

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अरुण त्यागी द्वारा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ओमेंद्र राघव को सामाजिक कार्यों तथा जन जागरूकता अभियानों में उनकी सहभागिता और सहयोग के लिए माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
        स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी ओमेंद्र राघव तथा स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अरुण त्यागी द्वारा किया गया। अपने संबोधन में डॉ अरुण त्यागी ने कहा कि समाज सेवा में कई दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे ओमेंद्र राघव दादा ने दहेज प्रथा जैसी ‌ सामाजिक कुरीति के खिलाफ अभियान चलाया तो वहीं सरकार के जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे जल संरक्षण बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छता अभियानों में भी अपनी सहभागिता निभाई है। डॉ अरुण त्यागी ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद भी ओमेंद्र राघव दादा आज भी इस प्रकार के कार्यक्रमों में पूर्ण सक्रियता से अपनी भागीदारी निभा रहे हैं जो हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
      अपने भव्य सम्मान से अभिभूत हुए ओमेंद्र राघव दादा ने डॉ अरुण त्यागी समेत स्कूल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बचपन में नैतिक शिक्षा की किताब में पढ़ा था अपने लिए तो‌ सभी जिया करते हैं, ज़िंदगी वो है जो समाज के काम आए, बस इसी सिद्धान्त को अपने जीवन‌ का उद्देश्य बना लिया और मरते दम तक वह अपने इस उद्देश्य पर ही कार्य करते रहेंगे।
       कार्यक्रम में संजीव शर्मा, अविनाश, पारुल, ज्योति, शालिनी, अतुल, पूजा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।