मोदीनगर (अनवर ख़ान)। ब्लॉक भोजपुर क्षेत्र के गांव किल्होड़ा में साधन सहकारी समिति का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री बागपत लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ सत्यपाल सिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास की नई इबारतें लिख रही है। सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण अंचलों में विकास योजनाओं को क्रियान्वित कराने की है। ताकि किसानों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पूर्णतया प्राप्त हो। क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कहा कि केंद्र के अलावा प्रदेश सरकार भी ग्रामीणों के उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत है। जिसके परिणाम भी सकारात्मक आ रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख कृष्णवीर सिंह चौधरी ने कहा कि ब्लॉक स्तर से ग्रामीणों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्णवीर सिंह द्वारा मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह तथा क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। अध्यक्षता फजल गढ़ के पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह तथा मंच संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।
इस मौके पर हरीराज सिंह, राज कुमार नेहरा, ओंकार सिंह, अरुण गौड़, नेत्रपाल सिंह, सूरज पाल सिंह, रऊफ, असलम, जगबीर सिंह, शैलेंद्र प्रधान, हसन प्रधान, बिंदु प्रधान, रईस प्रधान, जवाहर सिंह, वीरपाल सिंह, जगत सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे
सांसद ने किया साधन सहकारी समिति का लोकार्पण