मोदीनगर (अनवर ख़ान)। राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन द्वारा निकटवर्ती गांव अबुपुर में आयोजित एक बैठक के दौरान गांव वासियों को मानवाधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करने हेतु आरटीआई का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के प्रदेशाध्यक्ष दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि संस्था मानव अधिकारों के प्रति अपनी आवाज को लगातार बुलंद कर रही है। साथ ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए भी संस्था कार्य कर रही है। संस्था के जिलाध्यक्ष राजेश पठानिया ने ग्राम वासियों को भ्रष्टाचार के प्रति लड़ने हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार एक ऐसा तेजाब है जो किसी भी देश के हरे भरे पेड़ को खोखला करने के लिए काफी है। इसलिए हमें भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए हर ।संभव प्रयास करना चाहिए। नगर अध्यक्ष गौरव चौहान ने गांव वासियों से कहा कि देश की हर गली मोहल्ले में होने वाले विकास कार्यों में हम सभी के द्वारा किसी न किसी रूप में दिए गए कर की रकम ही प्रयोग की जाती है। अतः हमारे द्वारा दी गई कर की रकम सही स्थान पर तथा पूरी लग रही है यह जानने का अधिकार भी हमारा ही है जिसके लिए हम सूचना के अधिकार का इस्तेमाल करके विकास कार्यों में पारदर्शिता लाने का काम कर सकते हैं। गौरव चौहान ने कहा कि इसके अलावा अन्य जनहित से जुड़े कार्यों में भी हमें जागरुक होकर अधिकारियों से सवाल जवाब करने में सक्षम होना पड़ेगा।
इस मौके पर सुशील कुमार, महिपाल, नीरज मित्तल, अब्दुल अहमद, जोनू सैनी के अलावा सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन द्वारा गोष्ठी आयोजित