पुलिस के हाथ लगी तिहरी सफलता 

शातिर वाहन लुटेरों, हथियार सप्लायर सहित एक शराब तस्कर गिरफ्तार
मोदीनगर (योगेश गौड़) शुक्रवार की रात पुलिस के हाथ तिहरी सफलता हाथ लगी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से दो शातिर वाहन लुटेरों एक हथियार सप्लायर तथा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है शुक्रवार को कोतवाली मोदीनगर मेंआयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस क्षेत्राधिकारी मोदीनगर के पी मिश्रा व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद वह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देश पर क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी वह अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है देर रात चेकिंग के दौरान तिगरा रोड रजवा है रजवा है की पटरी पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को से चेकिंग कर रही पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया जबकि उसके 2 साथी फरार होने में कामयाब हो गए पुलिस टीम ने हिरासत में लिए गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, एक जिंदा व एक खाली कारतूस बरामद हुआ।


इसके अलावा हिरासत में लिए गए युवक से एक 315 बोर का तमंचा वह एक जिंदा वह एक खाली 315 बोर का कारतूस भी बरामद किया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक जगदीप उर्फ जग्गा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम नरवाना, वर्जी बस्ती, थाना नरवाना, जिला जिंद हरियाणा है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौके से  फरार हुए अभियुक्तों में दीपक पुत्र बलराज, निवासी छोटू राम चौक, सिवाह, थाना सेक्टर 29, जिला पानीपत हरियाणा वह गुलफाम पुत्र उमरदीन, निवासी बुढ़ाना रोड गली नंबर 8 मोहल्ला विजयनगर बड़ोद बागपत हैं।


क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा के अनुसार तीनों अभियुक्त पानीपत से हथियार खरीदकर उन्हें सप्लाई करने का धंधा करते हैं। गत रात्रि भी उन्हें उनके पास से पकड़े गए हथियारों की सप्लाई किसी अज्ञात व्यक्ति को तिब्बत रोड रजवाहे पर देनी थी लेकिन सप्लाई देने से पूर्व ही उनकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई और तीन अभियुक्तों में से एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि फरार युवको की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।