पत्रकार बिजेंद्र भारती के पक्ष में लामबंद हुए क्षेत्र के तमाम पत्रकार

एसडीएम तथा सीओ को ज्ञापन सौंपकर की बिजेंद्र भारती पर दर्ज एफआईआर को निरस्त किए जाने की मांग


मोदीनगर (अनवर ख़ान)।‌ नगर के एक पत्रकार पर एक महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के विरोध में क्षेत्र के तमाम पत्रकारों ने एकजुट होकर उप जिलाधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को फर्जी बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त किए जाने की मांग की है।
       बता दें कि नगर के एक पत्रकार बिजेंद्र भारती पर भूपेंद्र पुरी कॉलोनी निवासी एक महिला द्वारा धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने तथा छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र दिया गया था। जिसके विरोध में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधिकारियों से मिला था और इस संबंध में जांच कराने का आश्वासन अधिकारियों द्वारा दिया गया था। परंतु इस आश्वासन के बाद भी बिजेंद्र भारती पर महिला की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर दी गई थी। पत्रकार बिजेंद्र भारती पर एफआईआर दर्ज होने से नाराज़ क्षेत्र के तमाम पत्रकार पत्रकार संघर्ष समिति तथा यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले आज तहसील मुख्यालय पहुंचे तथा एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पत्रकारों ने महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को फर्जी बताते हुए अधिकारियों को बताया कि आरोप लगाने वाली महिला का पति दिनेश कुमार गलत कार्यों में लिप्त है तथा उस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। तथा उक्त महिला का पति दिनेश कुमार पहले भी कई पुलिसकर्मियों समेत अनेक व्यक्तियों को झूठे मामलों में फंसा चुका है। दिनेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर बिजेंद्र भारती को भी फंसाने की साजिश रचते हुए फर्जी आरोपों से युक्त एफआईआर दर्ज कराई है। पत्रकारों ने मांग की है कि दर्ज एफआईआर की निष्पक्ष जांच कर मुकदमा निरस्त किया जाए। साथ ही पत्रकारों ने चेतावनी भी दी है कि यदि मुकदमा निरस्त नहीं किया गया तो पत्रकार इसके खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
        ज्ञापन सौंपने वालों में सर्वेश शर्मा, अनिल त्यागी, योगेश गुप्ता, योगेश गौड़, अनवर ख़ान, अरुण वर्मा, राकेश शर्मा, विनय अग्रवाल, अयूब खान, हरेंद्र शर्मा, संजय मुद्गल, आकाश चौधरी, सुधीर वशिष्ठ, अनिल गौतम, राजीव कुमार, राशु मलिक, अजय भारती, संजीव चिकारा, सुनील शर्मा आदि पत्रकार शामिल थे।


अधिवक्ताओं की तीनों एसोसिएशनों ने भी दिया पत्रकारों को अपना समर्थन


बार एसोसिएशन मोदीनगर, अधिवक्ता बार एसोसिएशन तथा तहसील बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने भी पत्रकारों को अपना समर्थन दिया है। तीनों एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने एसडीएम देवेंद्र पाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी केपी मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर पत्रकार विजेंद्र भारती के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को निरस्त किए जाने की मांग की है। अधिवक्ताओं में अनिल चौधरी, संजय मुद्गल, प्रेमवीर राठी, सौरभ मुद्गल, पवनवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, मोहित बंसल, अंकित शर्मा, कपिल त्यागी, संजीव चिकारा, अरविंद कुमार सिंह, नितिन कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, ओमवीर सिंह, ब्रजवीर सिंह, दयाराम गौतम आदि शामिल हैं।