केक काटकर मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन
मोदीनगर(योगेश गौड़)। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल युवा शाखा के तत्वाधान में बैठक का आयोजन स्थानीय एक रेस्टोरेंट में किया गया।
बैठक का शुभारंभ व्यापार मंडल के मेरठ मंडल प्रभारी मुख्य अतिथि दिनेश सिंघल, प्रदेश मंत्री प्रमोद सिंघल एवं भाजपा के नगर अध्यक्ष नवीन जयसवाल संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बैठक में उपस्थित युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिनेश सिंघल ने सभी व्यापारियों को सरकार द्वारा व्यापारियों के हितों में शुरू की गई योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 2 अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक, जिसमें पॉलिथीन प्लास्टिक के डोने, ग्लास आदि का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगा इसलिए कोई व्यापारी इनका उपयोग ना करें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश के कई हिस्सों में स्वच्छ जल की समस्या हो रही है उससे सबक लेते हुए जल संचयन के प्रयासों को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर देना चाहिए ताकि आने वाले समय में हमें जल संबंधी समस्याओं का सामना ना करना पड़े । उन्होंने व्यापारियों से एकजुट होकर चलने की अपील की और कहा कि आज के समय में कोई भी व्यापारिक, सामाजिक या राजनीतिक संगठन हो उसकी शक्ति संख्या बल में निहीत है। व्यापारी पेंशन योजना के विषय में जानकारी देते हुए प्रमोद सिंघल ने बताया कि सरकार द्वारा जो पेंशन योजना शुरू की गई है उसका लाभ व्यापारी को 20 साल बाद मिलेगा परंतु हमारे व्यापार मंडल द्वारा आगामी 22 सितंबर को मुरादाबाद में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति में इसे अपने एजेंडे में रखा गया है उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में वे यह मांग उठाएंगे की वर्तमान समय में जो व्यापारी 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं उन्हें भी इस योजना का लाभ मिलना चाहिए। इसके अलावा बिजली की बढ़ी दरों और अन्य व्यापारी संबंधी विषय भी प्रदेश कार्यकारिणी के एजेंडे में रहेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों से 22 तारीख को मुरादाबाद चलने का आवाहन किया और कहा कि एकजुट होकर ही अपनी ताकत का एहसास सरकार को कराया जा सकता है फिर वह सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो यदि आप मजबूत हैं तो सरकार आपकी बात सुनेगी भी और मानेगी भी।
नगर अध्यक्ष भाजपा नवीन जायसवाल ने सरकार द्वारा व्यापारियों की सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया और कहा कि आज की भाजपा सरकार के शासनकाल में व्यापारी सबसे अधिक सुरक्षित है। बैठक में व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 69वां जन्मदिन केक काटकर मनाया और उनके लिए स्वस्थ एवं आरोग्य दीर्घायु की कामना की।
युवा अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने बैठक का संचालन किया और साथ ही आए हुए सभी व्यापारियों एवं अतिथियों का धन्यवाद किया।बैठक में मुख्य रूप से चेतन सेठी, विकास गुप्ता, विशाल सिवाच, सौरभ गुप्ता, राहुल सिंघल, मोहित गोयल, प्रवीण गर्ग, आकाश वर्मा, तरुण खुराना, मनीष सिंघल, मनीषा ऐसवाल, नवीन गर्ग, निश्चल जोशी, आयुष गुप्ता, ओमकार गुप्ता, रोहित गुप्ता, सुमित सोनी, आकाश गर्ग, प्रदीप आर्य, दौलत राम, नरेंद्र सेन, गौरव सिंघल, गौरव गुप्ता, राजेश वर्मा, श्याम गुप्ता, मोहन गुप्ता आदि व्यापारी उपस्थित रहे।