मोदीनगर (अनवर ख़ान)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपाइयों द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में क्षेत्र के भाजपा नेताओं द्वारा द्वारा फफराना बस्ती में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शुक्रवार को आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में पहुंची क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने वहां मौजूद मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाई भी वितरित की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर भी आमजन की सेवा के लिए ही आयोजित होते हैं। जिनके जरिए निर्धन तथा असहाय व्यक्तियों को भी चिकित्सा तथा औषधी आदि का पूर्णतया निशुल्क लाभ प्राप्त होता है। इसके अलावा शिविर में मौजूद डॉ प्रतिभा शिवाच तथा डॉक्टर संजय सिंह ने भी मरीजों का निशुल्क चिकित्सा जांच की तथा उन्हें स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए।
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, दिनेश सिंघल, सतेंद्र त्यागी, पवन सिंघल, रूपेश पूनिया, महेश कश्यप, नितिन सभासद, देवेन्द्र चौधरी, आकाश शर्मा, रोहित सक्सैना, हिमांशु थापर, नितिन त्यागी आदि भाजपाई मौजूद थे।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच ने की मरीजों की जांच