मेरा भारत स्वर्णिम भारत  कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को सिखाएं व्यसनों से दूर रहने के गुर

मोदीनगर (योगेश गौड़)। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में शहर के विभिन्न स्थानों एवम शिक्षण संस्थानों मे मेरा भारत स्वर्णिम भारत के अंतर्गत युवाओ को स्वस्थ, स्वच्छ, सशक्त, तनाव मुक्त, व्यसन से दूर रहने के गुर सिखाएं गए।
युवाओं में नशे की लत व नशीले पदार्थ के बढ़ते सेवन के मद्देनजर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय ने अपने आदर्श नगर स्थित सेंटर नगर के विभिन्न स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों में युवाओं को स्वच्छ स्वस्थ एवं नशे आदि से दूर रहने के गुर सिखाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया।कार्यक्रम का शुभ आरंभ सेंटर इंचार्ज नीतू दीदी ने किया।
करनाल से आई बी0 के0 शिवानी बहन व रेखा बहन ने तनाव को दूर करने की टिप्स दी तथा मेडिटेशन कराया। इसके अलावा सुमित वर्मा व अजय वर्मा ने भी मोटीवेशन टिप्स दी। माउंट आबू व पानीपत से आये  सभी भाई व बहनो ने स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का सन्देश दिया।
ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा जिन विश्वविद्यालयों एवं स्कूलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया उनमें मुख्य रूप से सीकरी कला स्थित अग्रणी शिक्षण संस्थान आर0 एम0 यूनिवर्सिटी, कपड़ा मिल परिसर में संचालित डॉ0 के0 एन0 मोदी इंजीनियरिंग कॉलेज, निवाड़ी रोड स्थित डी0 जे0 डेंटल कॉलेज, सिकरी कलां स्थित राम मनोहर लोहिया कॉलेज, नगर पालिका मोदीनगर तथा कादराबाद स्थित आईडीएसटी डेंटल कॉलेज सहित अन्य कई स्थान रहे।
इस अवसर पर मौजूद लोगों  मे योगेंद्र शर्मा, भावेश, हरि कसाना, ब्रजवीर,अंकुर,सुरेश,अमन, मनीषा,शालू बहन ,आरती,आँचल, वर्षा आदि रहे।