मोदीनगर (अनवर ख़ान)। नगर में आयोजित गणेश पूजा मेलों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिसकर्मी मुस्तैद नज़र आ रहे हैं। अपनी टीम के साथ जहां थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा मेला स्थलों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं तो वहीं चौकी प्रभारियों को सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। पुलिस की इसी सक्रियता से प्रभावित मेला समितियों द्वारा एसएचओ संजीव कुमार शर्मा तथा अनेक चौकी प्रभारियों को सम्मानित किया गया है।
हरमुख पुरी कॉलोनी में गणेश पूजा मेला संचालित कर रही श्री गणेश पूजा कमेटी द्वारा मेला सुरक्षा व्यवस्था पर बख़ूबी नज़र रखने वाले थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार शर्मा के साथ अनेक उप निरीक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मेला संचालक प्रभाकर शर्मा, मेला समिति के अध्यक्ष विकाश शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी अनिल बंसल, अजय गुप्ता, नीरज शर्मा, प्रवीण सिंघल, मोहन नेगी, डॉ निशांत त्यागी, डॉ श्रवण शर्मा, अमित सिंघल, संजय शर्मा, अमित शर्मा, राज कुमार, विजय, सोनू नेगी, आकाश शर्मा, सतीश महाराज काले आदि मौजूद थे।
उधर श्री गणेश पूजा मेला समिति द्वारा निवाड़ी चौकी प्रभारी जयप्रकाश उपाध्याय तथा कॉन्स्टेबल कुलदीप सिंह को मेला प्रबंधक पंडित राजवीर शर्मा द्वारा माला पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व सभासद दुर्गेश शर्मा, सौरभ कौशिक, पूर्व सभासद संदीप भारद्वाज, सुनील मेहता, राहुल कौशिक, राजीव शर्मा, मयंक मित्तल, पवन देव, अरविंद शर्मा समेत अनेक व्यक्ति मौजूद थे।
मेला समितियों द्वारा एसएचओ सहित चौकी प्रभारियों को किया गया सम्मानित