महापंचायत में किसानों ने एनएचएआई के खिलाफ भरी हुंकार

दिल्ली मेरठ हाईवे निर्माण के दौरान एनएचएआई पर लगाया मनमानी करने का आरोप


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। तहसील क्षेत्र के गांव मुरादाबाद में किसान संघर्ष समिति द्वारा एक महापंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में किसानों ने दिल्ली मेरठ हाईवे निर्माण के दौरान एनएचएआई पर मनमानी किए जाने का आरोप लगाया और रोष प्रकट किया।
        पंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ बबली गुर्जर ने कहा कि दिल्ली मेरठ हाईवे निर्माण के दौरान एनएचएआई अपनी मनमानियों पर उतारू है। एनएचएआई द्वारा अपनी मनमानियों के चलते प्रत्येक गांवों की अधिग्रहीत की गई भूमि का समान मुआवजा देने के बजाय अलग-अलग रेट से मुआवजा दे रही है, गांव को सर्विस रोड ना देना तथा ग्राम वासियों को सुगम यातायात हेतु अंडरपास का निर्माण भी नहीं कर रही है। अपने इस मनमानीपूर्ण रवैये से एनएचएआई किसानों का शोषण कर रही है। किसानों ने पंचायत के दौरान संयुक्त रूप से कहा कि एनएचआई का यह तानाशाही रवैया बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पंचायत में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 27 सितंबर को सभी किसान एकत्रित होकर तहसील मुख्यालय पहुंचेंगे तथा वहां एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। महापंचायत में करीब 13 गांव के किसानों ने हिस्सा लिया। अध्यक्षता दलवीर सिंह ने की संचालन सतीश राठी ने किया।
       पंचायत में महेश प्रधान, धीरज प्रधान, श्री प्रधान, अनिल भोजपुर, हरीराज प्रधान, गौरव त्यागी, हरवीर प्रधान, जयवीर प्रधान, अमन प्रधान, राहुल कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।