कसरत करने के दौरान हृदय गति रुक जाने से युवक की मौत

सौंदा रोड स्थित एक जिम में आज सुबह कसरत करने गया था मृतक


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। आज सुबह सौंदा रोड स्थित एक जिम में कसरत करते समय एक युवक की अचानक हृदय गति रुक जाने से मृत्यु हो गई। युवक की मौत की सूचना पर मृतक के घर में कोहराम मच गया। दोपहर बाद हज़ारों लोगों की मौजूदगी में मृतक के शव को स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया। मृतक नोएडा स्थित एक निजी कंपनी में कार्य करता था।
                      मृतक का फ़ाइल फ़ोटो


मौहल्ला किदवई नगर निवासी हाजी बदरूद्दीन सैफ़ी का 38 वर्षीय पुत्र आसिफ़ सैफी आज सुबह पांच बजे सौंदा रोड, पटेल नगर कॉलोनी स्थित एक जिम में कसरत करने गया था। कसरत करने के दौरान उसको चक्कर आए और वो जिम में ही रखी एक बेंच पर बैठ कर आराम करने लगा। अचानक वह बेहोश होकर बेंच से नीचे गिर गया। आसिफ़ की यह हालत देखकर जिम में अफरा तफरी मच गई। और जिम में कसरत कर रहे अन्य युवक आनन फानन में आसिफ़ को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित करते हुए मृत्यु का कारण हार्ट फेल होना बताया। आसिफ़ की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन और कुछ परिचित अस्पताल पहुंचे और उसके शव को घर पर ले आए। उधर इस दुखद ख़बर से घर में कोहराम मचा हुआ था। आसिफ़ के परिजन जैसे ही आसिफ़ का शव को घर पर लेकर पहुंचे उसकी पत्नी नसीम अपने पति के शव को देखकर अपने होश खो बैठी। मृतक का नौ वर्षीय पुत्र आहद अपने पिता के शव से लिपटकर बुरी तरह रोने लगा। जवान पुत्र का शव देखकर हाजी बदरूद्दीन की आंखें पथरा गईं। आसिफ़ की मौत का समाचार सुनकर उसके शोक संतप्त परिवारिजनों को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया। हर कोई हैरान और परेशान था, किसी को यक़ीन ही नहीं हो रहा था कि इतना हंसमुख और मिलनसार किस्म का आसिफ़ सभी को छोड़कर उस दुनिया में जा चुका है जहां से कोई वापस नहीं आता।