मोदीनगर (योगेश गौड़)। जनता की रसोई नाम से ₹5 में भोजन कराने वाली संस्था जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रति दिन की भांति रविवार को भी सिखेड़ा रोड पर कैंप लगाकर ₹5 में भोजन मुहैया कराया गया। इस दौरान जन सेवा समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने नगरपालिका सफाईकर्मियों के सहयोग से सिखैडा मोड पर सफाई रखने केउद्देश्य से डस्टबिन रखवाये और जनता को कूड़ा डस्टबिन मे डालने के लिये जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ईश्वर चन्द्र , उपाध्यक्ष अनिल कुमार गोतम , सचिव अंशुमान, उपसचिव सन्नी पुनिया , सूचना प्रौद्योगिकी प्रदीप कुमार , राजकुमार , मनबीर सिंह कार्यकर्ता आदि लोग मोजूद रहे।
जनता की रसोई में जन सेवा समिति ने वितरित किया ₹5 में भोजन