गणेश मेले में  किया गया  मां भगवती जागरण का आयोजन, माता के जयकारों से गूंज उठा पंडाल

श्रमिक बस्ती देवेंद्र पुरी में जारी है 10 दिवसीय गणेश मेले एवं भागवत कथा का आयोजन


मोदीनगर (योगेश गौड़)। श्री गणेश पूजा मेला समिति देवेंद्रपूरी निवाड़ी रोड के तत्वाधान में गणेश चौक देवेंद्रपुरी में आयोजित किये जा रहे दस दिवशीय 19 वें श्री गणेश मेला एवं भागवत कथामहोत्सव में  सोमवार को  पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार  मां भगवती  के जागरण का आयोजन किया गया।मेले  मैं आयोजित किए गए मां भगवती के जागरण का शुभारंभ  मोदीनगर विधायक  डॉ मंजू सिवाच ने अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। जागरण में शामली के प्रसिद्ध भजन गायक रमित मस्ताना एवं श्रवण मस्ताना पार्टी के गायकों ने मां भगवती के भजन और भेंट सुना कर उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। जागरण में मेला समिति के कोषाध्यक्ष एवं संयोजक मंडल के अहम सदस्य सौरभ कौशिक ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए माता की भेंट एवं भजन प्रस्तुत किए इसके अलावा कलाकारों ने माता के भजनों पर नृत्य कर मां भगवती के जागरण में चार चांद लगा दिए।
इस मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं में मुख्य रूप से पंडित राजबीर शर्मा, नगरपालिका मोदीनगर की पूर्व सभासद दुर्गेश शर्मा, वरिष्ठ बसपा नेता मंजीत कष्यप, गन्ना समिति मोदीनगर के डायरेक्टर अनिल चौधरी खानपुर, पूर्व प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य मुकेश त्यागी वशिष्ठ, वरिष्ठ समाजसेवी विकास त्यागी, वीरेंद्र कौशिक संजीव कौशिक, एडवोकेट, अंजू, चमेली, गीता, कमलेश, मीना, बबीता, अनीता, सरोज, सरला, केंदुला, नीमा, किरण, रानी, संजना, मुनेश, शिवानी, प्रिया, ब्रजलता, उषा, सावित्री, यशोदा, कृष्णा, मिथलेश, पुष्पा के अलावा उमेश गर्गशय गुरु जी, संदीप पिंटू  शर्मा, प्रदीप, दिनेश शर्मा, राजेश चौधरी, अरविन्द शर्मा, संजीव चौधरी, प्रियांशु, राहुल कौशिक, आदि शामिल रहे।