समाधान दिवस पर एसडीएम डीपी सिंह को ज्ञापन सौंपकर की पूर्व प्रधान के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। तहसील क्षेत्र के गांव रोरी के ग्रामीणों ने थाने में आयोजित समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर गांव के पूर्व प्रधान पर तालाब की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में दोषी पूर्व प्रधान के खिलाफ एंटी भू माफिया अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
शनिवार को ग्राम रोरी के दर्जनों किसान वरिष्ठ समाजसेवी बाबा परमेन्द्र आर्य के नेतृत्व में थाने में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे और एसडीएम डीपी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के पूर्व प्रधान दिनेश शर्मा पुत्र दीपचंद शर्मा ने अपने निजी प्रयोग करने की नीयत से गत शुक्रवार को गांव के सार्वजनिक तालाब पर जेसीबी चलवा कर तालाब को समतल करने का प्रयास किया है। ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि पूर्व प्रधान दिनेश शर्मा ने अपने प्रधानी कार्यकाल में गांव में स्थित एलएमसी भूमि पर भी कब्जा कर उस पर अवैध निर्माण किया हुआ है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकारी भूमि तथा तालाब पर अवैध कब्जा करने वाले भू माफिया पूर्व प्रधान दिनेश शर्मा के ख़िलाफ़ एंटी भू माफिया अधिनियम के तहत कड़ी कार्यवाही करते हुए सरकारी भूमि के अलावा तालाब की भूमि को कब्जा मुक्त किया जाए। एसडीएम डीपी सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन पर बाबा परमेंद्र आर्य, राम कुमार, राजेंद्र, रणवीर, सुनील कुमार, हरवीर, वेदपाल, मनोज, सुभाष चंद्र, प्रमोद कुमार, संजय मलिक, राजू, राम कुमार, संदीप आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर मौजूद थे।