एसआरएम  आईएसटी एनसीआर केंपस में दो दिवसीय राष्ट्रीय वार्षिक कार्यक्रम रूबरू 2019 की धूम

आगामी दो दिन तक चलेगा रंगारंग कार्यक्रमों का दौर मोदीनगर(योगेश गौड़)। अग्रणी शिक्षण संस्थान एसआरएम आईईएसटी एनसीआर कैंपस में दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय कार्यक्रम रूबरू 2019 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि रैपोर्ट आउटडोर एडवरटाइजिंग लिमिटेड के निदेशक आशुतोष झा एवं कॉलेज के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉक्टर संजय विश्वनाथन ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ में सरस्वती वंदना का पाठ भी किया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ संजय विश्वनाथन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र छात्राओं को अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है साथ ही उनके भीतर प्रबंधन के गुण भी डेवलप होते हैं। मुख्य अतिथि आशुतोष झा ने देश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यक्रम में शिरकत करने आए हुए छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि छात्र-छात्राएं अपने क्षेत्र की कलाओं एवं संस्कृति का इस कार्यक्रम में खूबसूरती से प्रदर्शन करेंगे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से नृत्य एवं गीत प्रस्तुत कर अपने भीतर छुपी हुई कलाओं को खूबसूरती से प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में नगर के अन्य स्कूलों के नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं को भी आमंत्रित किया गया था अन्य स्कूलों से कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे अन्य उन्होंने भी अपनी प्रतिभा से उपस्थित लोगों को बेहद प्रभावित किया।
 कॉलेज के मीडिया प्रभारी नितिन धामा ने बताया कि 2 दिन तक आयोजित होने वाले इस वार्षिक राष्ट्रीय कार्यक्रम रूबरू 2019 में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा नृत्य प्रतियोगिता फैशन शो व नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा कार्यक्रम के अंतिम दिन मशहूर गायक निखिल आहूजा शिरकत करने पहुंचेंगे। कार्यक्रम में कॉलेज के डीन डॉ डीके शर्मा, डीन एडमिशन डॉक्टर आरपी महापात्रा, डीन कैंपस लाइव डॉक्टर नवीन अहलावत, डॉक्टर धौम्या भट्ट, डॉक्टर गरिमा पांडे, डॉक्टर कल्पना पटेल, डॉक्टर पल्लवी जैन वचंद्रशेखर त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।