डिबेट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिए प्रभावशाली व्याख्यान

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। शहीद भगत सिंह की स्मृति में शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट तथा लक्ष्य पाठशाला के संयुक्त तत्वाधान में शहीद भगत सिंह पर एक डिबेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को संस्था द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में करीब 20 स्कूल तथा कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
        गुरु नानक पुरा कॉलोनी स्थित लक्ष्य पाठशाला परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ लक्ष्य ट्रस्ट के संस्थापक गुरविंदर सिंह, लक्ष्य पाठशाला की संस्थापक नीलू रॉय तथा शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट के संयोजक एड लोकेंद्र आर्य द्वारा शहीद भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। लक्ष्य पाठशाला की संस्थापक नीलू रॉय ने अपने संघर्षों की कहानी को साझा करते हुए कहा कि एक छात्र को निशुल्क शिक्षित किए जाने से शुरू किया गया उनका यह सफ़र बड़े ही कठिन तप के बाद आज 350 छात्रों तक पहुंचा है। और उनके इस तप की अग्नि में अपने योगदान की आहुति डालते हुए क्षेत्र के सक्षम व्यक्तियों ने अहम भूमिका अदा की है, जिसके लिए वह उन सभी का आभार व्यक्त करती हैं। मंच संचालन करते हुए एड लोकेंद्र आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों के भीतर छुपी वाक् कला की प्रतिभा को बाहर निकालने तथा शहीदों के प्रति उनके विचारों को सभी के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से यह डिबेट प्रतियोगिता आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर हिमांशु यादव, द्वितीय स्थान पर प्रभात सिंह तथा तन्नु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा जूनियर वर्ग में नैय्या सैनी ने प्रथम स्थान, अंकिता शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा माजिदा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ पूजा मित्तल, नीरज कौशिक तथा राजकुमार शामिल थे। 
        इस मौके पर जसमिन कालरा, समाज सेविका डॉ अनिला आर्या, प्रसिद्ध आरटीआई एक्टिविस्ट विद्याधर पांडेय, समीर अहमद, अनुज कुमार, एडवोकेट जयप्रकाश बंसल, अशोक यादव आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।