छाया पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

किताबें बोलती हैं नामक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बताई किताबों की महत्ता तथा शिक्षा के लाभ


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। क्षेत्र के पब्लिक स्कूलों में अपना एक अलग मुक़ाम रखने वाले छाया पब्लिक स्कूल द्वारा किताबें बोलती हैं नामक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों को किताबों की महत्ता तथा शिक्षा के लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
      राज चौराहा स्थित स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ मंजू शिवाच, स्कूल चेयरमैन अखिलेश द्विवेदी, प्रबंधक अधिराज द्विवेदी, निर्देशिका अंबिका गौड़ तथा स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी प्रसिद्ध खेल साहित्य लेखक डॉ अरुण त्यागी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ मंजू शिवाच ने स्कूल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के भीतर शिक्षा को प्रदीप्त करने के लिए इस प्रकार के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब हम अपनी पढ़ाई के दौरान एक विशेष स्तर पर पहुंच जाते हैं तो हमारी क़िताबें हमसे बातें करने लगती हैं। किताबों में लिखा हुआ हर शब्द हमें बोलता हुआ सा प्रतीत होता है। जिस प्रकार हम बड़ों द्वारा दिए गए संस्कारों को अपने भीतर आत्मसात कर लेते हैं उसी प्रकार किताबों द्वारा कही गई शिक्षाप्रद बातों को भी हमें अपने भीतर आत्मसात कर लेना चाहिए। स्कूल प्रबंधक अधिराज द्विवेदी ने कहा कि विदेश से वे स्वदेश लौट आए हैं और अब उनका प्रयास रहेगा कि अपने यहां के विद्यार्थियों को वे विदेशी शिक्षा पद्धति के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कराएं। ताकि उनके स्कूल के विद्यार्थी भी राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा से रूबरू हो सकें।
      इस अवसर पर संगीता अग्रवाल, संजीव शर्मा, अविनाश कुमार, मोहम्मद आगा, केके शर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं।