भारतीय सैन समाज द्वारा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

तीन बार से निर्विरोध चुने जा रहे नव‌ निर्वाचित अध्यक्ष अनिल सैन समेत सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ


मोदीनगर (अनवर ख़ान)। भारतीय सैन समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष तथा नव मनोनीत पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने के बाद सभी पदाधिकारियों ने समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वाह करने का प्रण लिया। 
       दयापुरी कॉलोनी स्थित सैन धर्मशाला में आयोजित समारोह का शुभारंभ संस्था के संयोजक वीरेंद्र सेन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सैन पेंट वाले तथा दयाराम सैन द्वारा सैन महाराज तथा कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। अपने संबोधन में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल सैन पेंट वालों ने कहा कि समाज द्वारा उन्हें तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है, जिसके लिए वे समाज का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहा है कि अन्य समाजों की भांति उनका समाज भी विकसित समाजों की श्रेणी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराए। जिसके लिए वे लगातार विभिन्न माध्यमों के जरिए अपने समाज की सेवा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि समाज को एक नई दिशा देने के लिए अपनी पीढ़ी को उच्च शिक्षित करें। इस मौके पर उन्होंने सैन समाज के उत्थान हेतु अपनी आगामी योजनाओं से भी सभी को अवगत कराया। विधिक सलाहकार एडवोकेट प्रमोद तंवर ने कहा कि किसी भी समाज का संख्या बल उसकी शक्ति को प्रदर्शित करता है। इसलिए सैन समाज को भी अपनी शक्ति को प्रदर्शित करने के लिए संगठित होना अत्यंत आवश्यक है। बसपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार सैन ने अपने संबोधन में राजनीति में सैन समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए नेतृत्व क्षमता के धनी समाज के युवाओं से राजनीति में आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने के बाद समाज हित की अनेक सरकारी योजनाओं का लाभ वह अपने समाज को आसानी से दिला सकेंगे। रालोद के वरिष्ठ नेता ललित सैन ने कहा कि समाज के लोग विभिन्न राजनीतिक दलों में तो हो सकते हैं किंतु यदि कहीं समाज हित की बात आती है तो वे सभी राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर समाज हित में कार्य करने के लिए हर समय तत्पर रहेंगे। क्योंकि राजनीतिक दलों में रहते हुए उनके वैचारिक मतभेद तो हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं हो सकते। इस दौरान अध्यक्ष अनिल सैन पेंट वाले, जिला सलाहकार संजय दयाल, जिला सचिव एड नितिन सैन सभासद, कोषाध्यक्ष अनिल सैन को संयोजक वीरेंद्र सैन द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई। अध्यक्षता धर्मपाल तंवर तथा मंच का सफल संचालन संजय दयाल ने किया। 
      इस मौके पर अमर सिंह सैन, अमित जैन, संजीव सैन, चंद्रभान सैन, मांगेराम सैन, सत्येंद्र सैन, उमेश सैन, महावीर सैन, जितेंद्र सैन, श्याम पाल सैन, मदन सैन, विजय वर्मा, नरेंद्र सैन, निरंजन सैन, अशोक भारती समेत सैन समाज के सैकड़ों व्यक्ति मौजूद थे।