शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट तथा लक्ष्य पाठशाला द्वारा किया जा रहा है विचार गोष्ठी का आयोजन
मोदीनगर (अनवर ख़ान)। शहीद भगत सिंह की स्मृति में गुरु नानक पुरा कॉलोनी स्थित लक्ष्य पाठशाला परिसर में आगामी 22 सितंबर को लक्ष्य पाठशाला तथा शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
गोष्ठी के बारे में जानकारी देते हुए शहीद भगत सिंह समाज कल्याण ट्रस्ट के संयोजक एड लोकेंद्र आर्य ने बताया कि विद्यार्थियों के भीतर छुपी वाक् कला की प्रतिभा को बाहर निकालने तथा शहीदों के प्रति उनके विचारों को सभी के सामने प्रस्तुत करने के उद्देश्य से ही इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। गोष्ठी में शहीद भगत सिंह सपनों का भारत और वर्तमान देश की दशा एवं दिशा विषय पर विद्यार्थियों द्वारा विचार व्यक्त किए जाएंगे। जिसमें हिस्सा लेने वाले कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों को जूनियर वर्ग में रखा गया है तथा कक्षा 11 और उससे ऊपरी कक्षाओं के विद्यार्थियों को सीनियर वर्ग में रखा गया है। एड लोकेंद्र आर्य ने जानकारी दी कि श्रेष्ठ वक्तव्य प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया जाएगा साथ ही उनके शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विचार गोष्ठी में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थी उनसे या लक्ष्य पाठशाला की प्रधानाचार्या नीलू रॉय से सम्पर्क कर सकते हैं। एड लोकेंद्र आर्य ने इस विचार गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए क्षेत्र के विद्यार्थियों से आह्वान किया है।