नगर विकास मंत्री को ज्ञापन सौंपकर की गांव कलछीना को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग

मोदीनगर (अनवर ख़ान)। अमृत सेवा ट्रस्ट की संयोजिका डॉ अनिला आर्या ने प्रदेश के नगर विकास मंत्री तथा प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन को ज्ञापन सौंपकर तहसील क्षेत्र के गांव कलछीना को नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन यहां एक रेस्टोरेंट में आयोजित संगठन चुनाव कार्यशाला को संबोधित करने आए थे।
         संस्था की संयोजिका डॉ अनिला आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि मोदीनगर तहसील स्थित मुस्लिम बाहुल्य गांव कलछीना सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। गांव कलछीना में डाकघर व बैंक आदि स्थित हैं। संस्था द्वारा गांव कलछीना को नगर पंचायत बनाने के लिए समय-समय पर मांग की जाती रही है। किंतु उनकी इस मांग पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसी मांग से संबंधित वर्ष 1995 में दी गई फाइल कहीं अलमारियों में धूल फांक रही है। ज्ञापन में गांव कलछीना को नगर पंचायत बनाए जाने की उसी मांग को दोहराया गया है। डॉ अनिता आर्य ने कहा कि विकास की बाट जोह रहा गांव कलछीना नगर पंचायत बनने के बाद विकास की सीढ़ियां चढ़ेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में भोजपुर मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार प्रजापति आदि शामिल थे।