मोदीनगर (अनवर ख़ान)। एहसास महिला समिति द्वारा गोविन्दपुरी स्थित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विशेष जागरूकता कार्यशाला में बच्चों को सुरक्षित और सचेत रहने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान आयोजित कला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया।
संस्था की अध्यक्षा अनुप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कुछ दिनों से अन्य क्षेत्रों के अलावा मोदीनगर में भी बच्चों को अगवा कर ले जाने वाली अफ़वाहें ज़ोर पकड़ रही हैं। इन्हीं अफ़वाहों के कारण अभिभावकों के मन में अपने बच्चों के प्रति चिंता व्याप्त है। अभिभावकों में व्याप्त चिंता के मद्देनजर उनकी संस्था ने एक कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को सुरक्षित तथा सचेत रहने से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा विद्यालय में कला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सिमरन को प्रथम पुरस्कार, कृष्णकांत को द्वितिय पुरस्कार तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा निर्भया स्मृति चिन्ह दिया गया। इसके अलावा विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों स्टेशनरी आदि वितरित की गई। अनुप्रीत कौर ने जानकारी दी कि संस्था शीघ्र ही विद्यालय में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाकर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की भी जांच करेगी।
इस मौके पर सलोनी यादव, मीरा जैन, रंजीत सचदेवा, ऊषा चौधरी, रजनी शर्मा, रितू कौशिक, बिन्दू आत्रे, रूचि विज, संगीता कुमार, रितू अरोड़ा आदि मौजूद थीं।