बालबाड़ी पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, नन्ने मुन्नों ने दिखाई प्रतिभा

योगेश गौड़


मोदीनगर। कदराबाद स्थित बालबाड़ी पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी  के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में राधा कृष्ण का रूप धरे हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी उपस्थित आगंतुकों का मन मोह लिया।


        कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के निदेशक विनय रुहेला व स्कूल की प्रधानाचार्या नीरू जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। राधा कृष्ण के परिधानों में सजे बालबाड़ी पब्लिक तथा टिन्नी टोट्स स्कूल के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण से संबंधित विभिन्न फिल्मी व लोकगीतों गीतों पर नृत्य कर अपनी प्रतिभा की झलकियां दिखाई इसके राधा कृष्ण की रास लीलाओं को प्रस्तुत कर  अनेक झांकियों के माध्यम से राधा कृष्ण बने हुए बच्चों ने अद्भुत छटा बिखेरी। कार्यक्रम के दौरान आयोजित  पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में भी स्कूल की प्राइमरी विंग के बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया, साथ ही मटकी सज्जा व श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में भी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों में सांची, राधिका, प्रियांशी, देविशा, अनन्या प्रमुख रहीं।


कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्कूल के निदेशक विनय रुहेला व प्रधानाचार्या नीरू जोशी ने शालू शर्मा, मीना चौहान, वंदना गौड़, अलका शर्मा व साक्षी आदि शिक्षिकाओं की भरपूर प्रशंसा की।